गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने कहा- ‘गुंडाराज’ पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार

गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने कहा- ‘गुंडाराज’ पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही परिणाम है कि आज यहां खूब निवेश आ रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।  

मुख्यमंत्री योगी ने गीडा के विभिन्न क्षेत्रों में अवसंरचना विकास के लिए 209 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा।

सीएम योगी ने गीडा स्थित ‘नाइलिट कैम्पस’ से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर एकीकृत होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं की शुरुआत की। साथ ही प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत दस निवेशकों को कुल 300 करोड़ रुपये के निवेश प्रोत्साहन के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा का बेहतरीन माहौल देकर निवेश प्राप्त करने वाला देश का अग्रणी राज्य है तथा उप्र में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन गंतव्य बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल, कारोबारी सुगमता, शानदार सड़कें, रेल, हवाई संपर्क और उद्योगों की मांग के अनुरूप सुदृढ़ लैंड बैंक के चलते आज प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर निवेश के धरातल पर उतरने का मतलब डेढ़ करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी है। 

सीएम योगी ने कहा, “उप्र के हर जिले में बेहतरीन माहौल बना है। प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। यह सब सार्थक प्रयासों से संभव हुआ है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है तथा पूंजी छोटी-बड़ी हो सकती है लेकिन प्रदेश सरकार निवेश का साहस करने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन करती है। उन्होंने कहा कि हर निवेश विकास का एक मॉडल है। 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं