Ayodhya News : पुलिया में छिपकर बैठी थी बच्ची, तीन थानों की पुलिस ने ढूंढ निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : रौनाही थाना क्षेत्र के पंडितपुर की रहने वाली बालिका (08) को तीन थानों की पुलिस ने 22 घंटे के भीतर एक माइनर (नहर की शाखा) की पुलिया से ढूंढ निकाला। बालिका शनिवार को एक बजे स्कूल से निकल कर गांव के ही एक माइनर की पुलिया के नीचे छिप गई थी, जिसे रविवार को एक बजे के करीब बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि बालिका अपनी मां के खौफ से घर न जाकर माइनर में छिप गई थी।

रविवार को पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रौनाही थाना अंतर्गत पंडित पुर निवासी शिवानी अचानक स्कूल से निकली और घर न जाकर माइनर में छिप गई। घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसके लिए बीकापुर, बाबा बाजार और रौनाही के पुलिस कर्मी तलाश में जुटे रहे। रात भर इलाके की सघन काम्बिंग की गई लेकिन बच्ची नहीं मिली। रविवार दोपहर गांव के पास स्थित माइनर की पुलिया के नीचे स्कूल ड्रेस में छिपी मिली। रात भर पुलिया में छिपी रहने के कारण बच्ची की हालत काफी खराब हो गई थी जिसे चिकित्सक को दिखाया गया। शनिवार दोपहर से लेकर रविवार दोपहर तक करीब 22 घंटे माइनर में गुजारने वाली बालिका को लेकर काफी चर्चा है। बालिका प्राथमिक विद्यालय पंडितपुर की छात्रा बताई गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया बालिका अपनी मां के किसी बात से डर कर भागी थी। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर, थाना प्रभारी बाबा बाजार और रौनाही पुलिस को लगाया गया था। सबके परिश्रम से बालिका बरामद कर ली गई। बालिका के भयभीत होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो माता पिता और बालिका तीनों की काउसिलिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को अभी और करना होगा इंतजार

संबंधित समाचार