Ayodhya News : पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को अभी और करना होगा इंतजार
फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन ठंडे बस्ते में, कोरोना काल में बंद किया गया था संचालन
अयोध्या, अमृत विचार : कम किराए की पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा। फ़िलहाल अभी ऐसी ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है। अयोध्या को विभिन्न शहरों से जोड़ने वाली विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कोविड काल के दौरान बंद कर दिया गया था। कोरोना काल बीतने के बाद कई बार रेल प्रबंधन की ओर से कम किराए की पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को लेकर प्रक्रिया जारी होने का दावा किया गया, लेकिन अभी सारी कवायद ठंडे बस्ते में हैं।
पूर्व में जिले के अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशनों से लखनऊ, प्रयागराज और गोंडा जिले के मनकापुर जंक्शन को कम किराए की ट्रेनों का संचालन किया जाता था। साथ ही वाराणसी के लिए भी पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध थी। कारोबार और नौकरी पेशा से जुड़े लोग यात्रा के लिए भोर में ही रेलवे स्टेशन पहुंच जाते थे और बहुत ही कम किराए में अपनी यात्रा पूरी कर लेते थे। हालांकि वर्ष 2019 में कोविड का संक्रमण फैलने को लेकर घोषित लॉक डाउन को लेकर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। कोविड काल गुजरने के बाद एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का संचालन तो शुरू हुआ लेकिन कम किराए की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं शुरू हो सका। आर्थक रूप से कमजोर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कम किराए की पैसेंजर ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू किए जाने को लेकर रेलवे प्रबंधन की ओर से बीच-बीच में बयान आता रहा।
इस वर्ष भी लखनऊ मंडल में विशेष के रूप में संचालित 38 ट्रेनों को एक जुलाई से पुरानी पैसेंजर ट्रेन के रूप में बहाल करने की बात कही गई थी, जिसको फिर एक नवंबर से लागू किये जाने की बात कही गई थी। हालांकि अभी रेल प्रबंधन की ओर से अनारक्षित वर्ग के यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तथा एक्सप्रेस ट्रेनों में समान्य श्रेणी के कोच की तादात बढ़ा काम चलाया जा रहा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि विभाग की ओर से रेलवे ट्रैक तथा सुविधाओं व संरक्षा को लेकर विभिन्न रेल खंड पर काम कराया जा रहा है। ऐसे में अभी कम किराए की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन मुमकिन नहीं हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन की ओर से मार्ग की विभिन्न ट्रेनों में समान्य श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है।
पैसेंजर की जगह चलाई जा रही विशेष एक्सप्रेस ट्रेन
ऐसा नहीं है पुरानी कम किराए की ट्रेनों की जगह संबंधित स्टेशनों तक यात्रा के लिए ट्रेने नहीं चलाई जा रही है। ट्रेनें तो चलाई जा रही है लेकिन किसी को विशेष का दर्जा दिया गया है तो किसी को मेमू का और कहीं इंटरसिटी का संचालन हो रहा है। लखनऊ को चलने वाली पैसेंजर की मेमू शुरू की गई है और इसको अयोध्या कैंट के बजाय सलारपुर से संचालित किया जा रहा है। जबकि प्रयागराज और मनकापुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस का दर्जा दे दिया गया है। इनमें यात्रा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : स्क्रैप से तैयार हो रहा शिवालय पार्क,बनेगा आकर्षण का केंद्र