मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो', हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन करते हिंदू संगठन के लोग।

मुरादाबाद, अमृत विचार। हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता सोमवार को आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए।इसके बाद यहां से कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और बांग्लादेश से प्रताड़ित हिंदुओं को तत्काल नागरिकता देने की मांग की।

सोमवार को आंबेडकर पार्क से संगठन के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस बीच शहर की सड़के पीर बजरंगी और जय श्री राम के उद्घोष से गूंजती रहीं। संगठन के जिला अध्यक्ष राम राजपूत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टर पंक्तियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी व महिलाओं के साथ अत्याचार लगातार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को तत्काल बंद करना चाहिए। इसके साथ ही इस्कॉन चटगांव के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करने की मांग की। इस मौके पर जिला महामंत्री मंथन गुप्ता,जिला मंत्री हिमांशु वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, मोहित रावत, अजित वाल्मीकि, आशीष वाल्मीकि, मोहित गोस्वामी, रोशनी रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने जेल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, 15 लोगों को मिली परमिशन

संबंधित समाचार