कासगंज: ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में जिले को मिला प्रथम स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रथम स्थान मिलने पर डीएम ने अधिकारियों की थपथपाई पीठ

कासगंज, अमृत विचार। ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण में प्रदेश में कासगंज जिले को प्रथम स्थान मिला है। प्रथम स्थान मिलने पर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के प्रयास की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने सरकार की प्राथमिकता वाली योजना को प्राथमिकता के साथ करते रहने के लिए प्रेरित किया।
 
ई डिस्ट्ऱिक मैनेजर अंशुल माहेश्वरी ने ई डिस्ट्रिक पोर्टल पर ऑनलाइन समस्याएं सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। नवंबर माह में 11420 ऑनलाइन शिकायतें पोर्टल पर दर्ज हुईं थी। जिनमें से 11285 शिकायतों का निस्तारण हो गया। शेष 135 आवेदन माह के अंतिम दिनों में  प्राप्त हुए हैं, जो अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। जल्द शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 98.82  फीसद निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर बना  हुआ है।

जिले का प्रथम स्थान आने पर ज़िलाधिकारी मेधा रूपम व अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने ऑनलाइन निस्तारण के काम में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया है व शुभकामनाएं देते हुए लगातार इसी तरह काम करने के लिए प्रेरित किया है । जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधीनस्थों अधिकारी और कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए उनके द्वारा लग्न से किए गए कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। इस कार्य में सभी लोग आगे भी इसी तरह से लगे रहे। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की ऑनलाइन आवेदन सेवाएं जन सेवा केंद्र के माध्यम से हो रही  है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक जन सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है। जनसेवा केंद्रों के अतिरिक्त आम जनता ई डिस्ट्रिक्ट  पोर्टल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: वन्य जीवों का आश्रय स्थल बन गए हैं तराई के जंगल

संबंधित समाचार