बरेली में दरोगा जी का मन डोला! मुकदमे में मांग बैठे रिश्वत...SSP ने किया सस्पेंड, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : मुकदमे का विवेचक न होने के बावजूद आरोपी से मोटी रकम मांगने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी थाने के दरोगा पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। दरोगा पर कई आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का भी आरोप है। उसकी जनप्रतिनिधियों ने भी शिकायतें की थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक 20 जुलाई को दरोगा राजेश रावत ने थाने में पंकज और अकरम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना दरोगा पुष्पेंद्र सिंह कर रहे थे। आरोप है कि अकरम की गिरफ्तारी के लिए दरोगा ने कोई कोशिश नहीं की। वहीं 15 अगस्त को लालाराम ने फरमाइश समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसमें भी दरोगा ने गिरफ्तारी की कोई कोशिश नहीं की। 

इसके अलावा प्रेमपाल ने सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले के विवेचक न होते हुए दरोगा पुष्पेंद्र सिंह ने सौरभ की नामजदगी हटाने के लिए मोटी धनराशि की मांग की। इसके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी दरोगा की खराब कार्यशैली की शिकायत की थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा पुष्पेन्द्र सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शराब की लत पूरी करने के लिए बेचा घर...पत्नी ने भी छोड़ा, अब रोड पर पड़ा मिला युवक का शव

संबंधित समाचार