लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

लखीमपुर खीरी/बेहजम, अमृत विचार: थाना नीमगांव क्षेत्र में दोस्त को गांव में छोड़कर सोमवार की रात वापस आ रहे एक युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव पिपरीनरायनपुर निवासी शत्रोहनलाल का 30 वर्षीय पुत्र अनुज सोमवार की देर शाम अपने दोस्त महेंद्र पाल को गन्ना कोल्हू से भदूरी गांव छोड़ने गया था। वह देर रात वापस आ रहा था। 

मदारपुर गांव व गड़रिया चौराहे के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक पास के गांव के नजदीक गन्ना कोल्हू कारखाने पर साथ साथ काम करते थे। सुबह गांव के लोग जब निकले तो उसकी क्षतिग्रस्त बाइक देखी। 

नजदीक गए तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों  ने मौत की खबर परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर नीमगांव प्रभारी प्रशिक्षु सीओ शिवम कुमार और एसओ सुनीता कुशवाहा मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमारर्टम के लिए भेजा भेजा है।

ताजा समाचार