Kanpur: सीटें भर गईं तो जमीन पर बैठकर भाजपाइयों ने देखी फिल्म, महेश त्रिवेदी बोले- 'साबरमती रिपोर्ट' ने कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दीप टॉकीज पीवीआर सिनेमा हॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे भाजपाइयों से जब सीटें भर गईं तो यहां किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी कुर्सी छोड़कर सिनेमा हॉल की सीढ़ियों पर बैठ गये। समर्थकों को नीचे बैठा देख उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने इसके बाद पूरी फिल्म नीचे बैठकर ही देखी।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद कांता कर्दम, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा नेता और संगठन के पदाधिकारी दोपहर एक बजे साकेत नगर स्थित दीप पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे थे। 

फिल्म देख कर निकले क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से उस वक्त मीडिया के एक धड़े ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई छुपा कर राजनीतिक विचारधारा के प्रभाव में घटना को गलत तरीके से पेश किया था। सच्चाई को अधिक समय तक दबाए नहीं जा सकता है। किदवईनगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने 350 से अधिक कार्यकर्ताओं को साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म दिखाई। 

उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट ने कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस फ़िल्म ने गोधरा कांड में शहीद हुए कारसेवको की याद दिलाई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इतिहास को छुपाया है। यह सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। उन्होंने हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों से फिल्म देखने की अपील की। जिससे कि वह घटना की सच्चाई जान सकें। फ़िल्म देखने के लिए कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह था। 

फ़िल्म शुरू होते ही जय श्री राम के नारों से सिनेमाघर गूंज उठा। कार्यक्रताओं में फ़िल्म को देखने के लिए इतना उत्साह था, कि कुर्सी भर जाने पर अलग से कुर्सिया लगवाई गयी फिर भी जगह न मिलने पर सीढ़ियो में बैठकर फ़िल्म देखी। फिल्म देखने वालों में बाल चंद्र मिश्र, कौशल किशोर दीक्षित, सुनील नारंग, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, रीता शास्त्री, मण्डल अध्यक्ष गौरव तिवारी, अखिलेश अवस्थी, प्रकाश वीर आर्य, प्रवीण मिश्रा बुल्ली, संजय पासवान, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कार्डियोलॉजी में एक ही कैथ लैब चालू, मरीज करते इंतजार, रोज 100 मरीजों को जरूरत पड़ती, 60 मरीजों को ही मिलती सुविधा

 

संबंधित समाचार