बहराइच: हाइवे पर दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दूसरे ट्रक चालक की हालत गंभीर नहीं आया होश, सड़क पर समान बिखरने से लगा जाम

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 11 बजे दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में संभल निवासी एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक घायल हो गया। हादसा कोहरे के चलते होना बताया जा रहा है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर निबिया गौडी गांव के पास मंगलवार रात दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरजस्त था कि एक ट्रक चालक संभल निवासी अरविंद कुमार (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ट्रक चालक को होश न आने से पहचान नहीं हो सकी है। वहीं लखीमपुर से आ रही ट्रक में किराना का सामान टक्कर के बाद सड़क पर ही बिखर गया। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने नानपारा से हाइड्रा मंगवाकर ट्रक को हटवाया। इसके बाद रात एक बजे आवागमन सामान्य हो सका।

चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते हादसे का अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि रात में कोहरा अधिक छाया हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की हुई मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार