यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

800 से ज्यादा यात्रियों ने लौटाए टिकट

कानपुर, अमृत विचार। कोहरे व धुंध के कारण मंगलवार को भी ट्रेनें रफ्तार नहीं पकड़ सकीं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों का प्रोग्राम गड़बड़ा गया। सबसे ज्यादा लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें प्रभावित रहीं। इस कारण एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व प्रीमियम ट्रेनें भी प्रभावित होती रही। लेटलतीफी के कारण करीब 800 यात्रियों ने टिकट लौटाए। 

05220 आनंदविहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 10 घंटे, 09190 कटियार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 8 घंटे, 05219 मुजफ्फरपुर आनंदविहार स्पेशल 7 घंटे लेट रही। इसी तरह 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल साढ़े 5 घंटे, 02097 गया आनंद विहार स्पेशल 4 घंटे, 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल दो घंटे, 22405 भागलपुर आनंदविहार एक्सप्रेस 2 घंटे, 13117 कालिंदी डेढ़ घंटे, 01824 लखनऊ चारबाग झांसी स्पेशल लेट रहीं। 

ट्रेनों की लेटलतीफी से काम के सिलसिले में आए यात्रियों का प्लान बिगड़ गया। इस वजह से करीब 800 लोग ने टिकट लौटाए, जबकि 83 लोगों ने दूसरी ट्रेनों से यात्रा करना चुना। ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ इकट्ठा रही। लोग बार-बार पूछताछ काउंटरों पर जानकारी करते रहे लेकिन उनको सही हालत नहीं बताई जा सकी क्योंकि लेटलतीफी बढ़ती ही जा रही थी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया

संबंधित समाचार