बहराइच: नोएडा में किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन, कोतवाली देहात में किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। नोएडा में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को पुलिस ने रोकते हुए कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से कोतवाली देहात परिसर में धरना शुरू कर दिया गया है।

नोएडा में किसान अपनी मांगों को लेकर 2 दिन से धरना दे रहे हैं। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस हर उपाय कर रही है कई किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में जिले में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से कोतवाली देहात परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। सभी किसान नेता महेंद्र सिंह अमर रहे और राकेश टिकट जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गिरफ्तार किसानों के रिहाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सरकार से किसानों के आंदोलन को न रोकने की बात कह रहे हैं।

किसानों के कोतवाली देहात परिसर में धरना प्रदर्शन को लेकर अफरा तफरी मच गई है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष राम छवि यादव की अगुवाई में सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष किसान धरने पर बैठे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: हाइवे पर दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत

संबंधित समाचार