बरेली: निरीक्षण में मिली लापरवाही तो फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी को एसएसपी ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जनसुनवाई से लेकर हर कदम पर फेल रहे थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाने का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने वार्षीक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनसुनवाई से लेकर हर कदम पर फेल पाए जाने पर थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने अब प्रदीप चतुर्वेदी को थाने की कमान सौंपी है।

बता दें कि बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चेक करते हुए रख-रखाव के निर्देश दिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष फतेहगंज पश्चिमी दरोगा राजेश बाबू मिश्रा कदम-कदम पर फेल पाए गए। निरीक्षण में जनसुनवाई सम्बन्धी प्रकरणों में थाना प्रभारी ने कोई रुचि नहीं ली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने में शून्य पाए जाना, बीट सिस्टम को क्रियान्वित करने में पूरी तरह से लापरवाही बरतना, थाना प्रभारी को स्वयं के ही शस्त्र की कोई जानकारी न होना पाया गया। इसी क्रम में थाने के किसी भी उपनिरीक्षक को सरकारी शस्त्र का आवटंन‌ नहीं किया जाना। सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रकरणों में लापरवाही व उनके बारे में कोई जानकारी न होना। विवेचनाओं का किसी प्रकार का पर्यवेक्षण न किए जाने के आरोप पाए गए। जिसके कारण अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता के आरोप में एसएसपी ने थानाध्यक्ष फतेहगंज पश्चिमी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।

वार्षीक निरीक्षण के दौरान कदम-कमद पर फेल पाए जाने पर फतेहगंज पश्चिमी थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रदीप चतुर्वेदी को थाने की कमान सौंपी गई है। -अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें - बरेली: रेल यूनियन चुनाव : पहले दिन 16 बूथों पर 52.57 फीसदी मतदान

संबंधित समाचार