मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
मुरादाबाद। दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। टीएमयू के एक और छात्र ने बुधवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे में फंदे से लटक कर जान दे दी। इस साल अबतक पांच आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें कि साल 2013 की 6 जुलाई को हुई हरियाणा के फरीदाबाद निवासी एमबीबीएस छात्रा नीरज भड़ाना की मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने और शिक्षण संस्थान में इस तरह की मौतों को लेकर संसद में भी मुद्दा उठ चुका है। अमरोहा से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने यूनिवर्सिटी में मौतों का मामला उठाया था। एमबीबीएस छात्रा नीरज भड़ाना के चाचा ज्ञानचंद भड़ाना ने आत्महत्या जैसी घटनाओं को लेकर कहा था कि नीरज भड़ाना के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा थाना पाकबड़ा में दर्ज कराया गया था, जिसमें यूनिवर्सिटी के सर्वेसर्वा सुरेश जैन के बेटे मनीष जैन नामजद कराए गए थे। वीवीआईपी मूवमेंट वाले उक्त शिक्षण संस्थान में न जाने कितनी घटनाएं दफन हो कर रह गई हैं। यदि नीरज भड़ाना को न्याय मिल गया होता तो इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती।
9 जून को आगरा के अक्षय जैन ने किया था सुसाइड
टीएमयू में बीती 9 जून 2024 को आगरा के ग्वालियर रोड ब्राहमण सिटी निवासी अक्षय टीएमयू में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। वह बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 428 में रहता था। दो दिन पहले बीबीए के फाइनल एग्जाम समाप्त हुए थे, इसलिए उसके सभी रूम पार्टनर जा चुके थे। अक्षय जैन को अगले दिन अपने घर जाना था। लेकिन रात को वह हॉस्टल की मैस में खाना खाकर अपने कमरे में आ गया। इस दौरान उसने अपने कुछ दोस्तों से बातचीत की और फिर कमरे में आकर सोने चला गया। सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला था।
3 जुलाई की रात झारखंड की ओशोराग ने की थी आत्महत्या
तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बीती 3 जुलाई की रात एमडी की छात्र ओशोराग चौधरी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन 4 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे फोन न उठने पर रूम पार्टनर और अन्य छात्रों ने धक्का मारकर दरवाजा खोला तो ओशोराग का शव बेड चादर के सहारे फंदे पर से लटका मिला हुआ था। छात्रा ओशोराग चौधरी झारखंड की रहने वाली थी और उसके पित सीएमओ रह चुके थे।
पांचवी मंजिल से कूद गई थी बीटेक की छात्रा
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बिहार की रहने वाली बीटेक प्रथम की छात्रा करुणा ने पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। छात्रा बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ती है और उसने एक सोसाइड नोट भी छोड़ा है। छात्रा को यूनिवर्सिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
फर्श पर पड़ी मिली थी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा की लाश
टीएमयू आत्महत्या के मामलों में हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है। कभी छात्र तो कभी छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आती है। जबकि इसी साल जुलाई के महीने में एक असिस्ट्रेंट प्रोफेसर ने भी आत्महत्या की थी। इसी साल बीती 1 जुलाई को यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा की लाश फर्श पर पड़ी मिली थी। महिला प्रोफेसर की संदिग्धावस्था में मौत को आत्महत्या करार दिया था। पुलिस के मुताबिक महिला प्रोफेसर ने अपनी गर्दन पर चाकू मारकर खुदकुशी की थी। लेकिन यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही। फिलहाल अब यह मामला भी शांत हो गया है।
टीएमयू में एक और छात्र ने फंदे पर लटक कर दी जान
वाराणसी जिले के पांडेपुर निवासी अतुल तिवारी (22) पुत्र स्वतंत्र तिवारी टीएमयू में बीआरआईटी का प्रथम वर्ष का छात्र था। वह न्यू ब्वायज हॉस्टल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 210 बी में रहता था। वह बुधवार को अपने रूम में था। जब काफी देर हो गई तो उसके रूम पार्टनर आदित्य सिंह ने देखा कि रूम अंदर से बंद है। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद आदित्य ने इसकी सूचना उसने टीएमयू प्रशासन को दी। टीएमयू प्रशासन ने जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा गया कि छात्र रस्सी के फंदे से पंखे के कुंडे में लटका हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। छात्र अतुल द्वारा हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या करने की सूचना पुलिस एवं टीएमयू प्रशासन ने मृतक छात्र के परिजनों को दी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने टीएमयू की बस पर किया पथराव, छात्राओं से छेड़छाड़