Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार

Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच ‘केबल’ चोरी होने के कारण गुरुवार को सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि प्रभावित खंड पर दिन के दौरान ट्रेन का परिचालन धीमी गति से होगा और सेवाओं में कुछ देरी होगी।

मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी हो जाने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हुई है। असुविधा के लिए खेद है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी से उत्पन्न हुई समस्या से रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही निपटा जाएगा और दिन में प्रभावित खंड पर ट्रेन सीमित गति से चलेंगी, जिससे सेवाओं में कुछ देरी होगी।’’ उसने यात्रियों को इसके अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी। 

यह भी पढ़ें:-STF ने किया सीबीआई अधिकारी बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार

India-England 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से किया पराजित, तिलक ने लगाया फिफ्टी
पूर्व सीजेआई खेहर और शारदा सिन्हा, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किये जाने वालों में शामिल
महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, तो अश्विन और हरिवंदर समेत चार खिलाड़यों को पद्मश्री, देखें लिस्ट
नोएडा: ‘फिटजी’ कोचिंग सेंटर बंद होने के मामले में संस्थान के मालिक समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, Biometric Attendance नहीं हुआ मैच
हाईकोर्ट: किसी धर्म विशेष से जुड़ी राजनीतिक पार्टी का अपमान करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर नहीं