Kanpur पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, शादी समारोह में प्रशंसकों ने चारों तरफ से घेरा, मची भेंट करने की होड़...देखें- VIDEO
कानपुर, अमृत विचार। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कानपुर पहुंच चुके हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। अखिलेश दामोदर नगर स्थित केसरी मंगलम लॉन में आयोजित शादी समारोह में पूर्व सांसद राजाराम पाल के बहू और बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे।
कानपुर में अखिलेश यादव से भेंट करने के लिए प्रशंसकों का सैलाब उमड़ पड़ा। pic.twitter.com/NpUXPBHRl3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 5, 2024
लेकिन इससे पहले कि वे लॉन के अंदर जा पाते, गेट पर ही उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनसे भेंट करने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच रही। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। लोगों का अभिवादन करते हुए वे किसी तरह अंदर पहुंच सके।
