लखनऊ में दरोगा का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, पुलिस मुख्यालय से जालौन हुआ था तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ: पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा ध्यान सिंह का सिर कटा शव मिलने से पुलिस विभाग में सनसनी है। कुछ दिन पहले ही उनका जालौन के लिए ट्रांसफर हुआ था। लेकिन जॉइनिंग से पहले उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। उनका शव गुरुवार को रेलवे ट्रैक के पास मिला था। पुलिस आशंका जता रही है कि ट्रेन की चपेट में आकर ध्यान सिंह की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में बक्कास रेलवे ट्रैक के पास गुरूवार को एक युवक का शव मिला था। शुक्रवार को दरोगा ध्यान सिंह के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस के मुताबिक ध्यान सिंह की पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। ध्यान सिंह का हालही में तबादला हुआ था। ध्यान सिंह पत्नी के साथ अर्जुनगंज में किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार को सेविंग करवाने की बता कहकर घर से निकले, लेकिन लौटकर नहीं आए। परिजनों की सूचना पर छानबीन कर रही पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शव मिला जिसकी शुक्रवार को शिनाख्त हुई। घरवालों ने ध्यान सिंह की हत्या की आशंका जताकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर पुलिस आशंका जता रही है कि ध्यान सिंह ने आत्महत्या की है। 

6 साल पहले हुई थी शादी, लखनऊ में बनवा रहे थे मकान
पुलिस के मुताबिक ध्यान सिंह ने 2018 में लव मैरिज किया था, लेकिन अभी कोई बच्चे नहीं थे। गुरुवार को जालौन रवानगी थी और पत्नी से यह कहकर घर से निकले थे कि सेविंग कराने जा रहा हूं। घर से निकलकर वह अपने खुर्दही स्थित निर्माणाधीन मकान गए। मकान का काम देखने के बाद लेबर को पैसे दिए। लेबर का कहना है कि इस दौरान उनकी फोन पर किसी से बहस हो रही थी। जिसके बाद वह चले गए। तब से उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को परिजन दरोगा की तलाश में थाने पहुंचे। उन्हें अज्ञात मिले शव के कपड़े दिखाए गए तो परिजनों ने शिनाख्त ध्यान सिंह के रूप में की। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, प्रशासन की पाबंदियों को तोड़कर आगे बढ़ने को तैयार

संबंधित समाचार