रायबरेली: थाने में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सड़क पर खड़ी मिली बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली: जगतपुर थाने में लंबे समय से पूजा-अर्जना करते आ रहे पुजारी जितेंद्र त्रिपाठी की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वो बाइक से खेत देखने गए थे। उनकी बाइक सड़क पर खड़ी मिली। बाइक पर उनके कपड़े भी पड़े हुए थे। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जगतपुर कस्बे के रहने वाले थाने के पूर्व पुजारी जितेंद्र त्रिपाठी (50) बीती रात अपनी बाइक से खेत गए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर बाइक खड़ी थी, जिस पर सारे कपड़े उतार कर रखे हुए थे। तेज आवाज आने पर पास में रह रही एक महिला को अनहोनी की आशंका हुई। उसने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जितेंद्र को एंबुलेंस से जगतपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगतपुर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दरोगा का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, पुलिस मुख्यालय से जालौन हुआ था तबादला

संबंधित समाचार