Kanpur: कैंट की सड़कें और नाली-खड़ंजा होंगे दुरुस्त, सुधार के लिए स्थानीय निकाय से मिले इतने करोड़ रुपये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। छावनी परिषद की सड़कों, नाली, खड़ंजा आदि को दुरुस्त कराने के लिए केंद्रीय वित्त आयोग की संस्तुति पर स्थानीय निकाय ने धनराशि आवंटित की है।

छावनी परिषद के पार्षद लखन ओमर ने बताया कि माह अक्टूबर में 1.765 करोड़ रुपये मिले थे और अब 1.76 करोड़ और 2.68 करोड़ रुपये की धनराशि छावनी परिषद को और आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि अब छावनी परिषद में सभी वार्डों में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा। छावनी क्षेत्र में फेथफुलगंज, रेलबाजार, सुजातगंज, परमपुरवा, जाजमऊ समेत कई क्षेत्र आते हैं, यहां कई स्थानों पर सड़कों का बुरा हाल है। यहां खड़ंजा, नालियां भी ठीक नहीं हैं। 

ऐसे ही फेथफुलगंज, रेलबाजार में कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग भी टूटा फूटा है, जिसपर लोगों का चलना दूभर है। बीते दिनों छावनी परिषद की बैठक में कैंट विधायक रुमी हसन, पार्षद लखन ओमर समेत अन्य पार्षदों व छावनी से जुड़े अधिकारियों ने शिरकत की थी जिसमें कई मुद्दे उठे थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: छात्रवृत्ति में लापरवाही पर खफा हुए जिलाधिकारी, स्कूल प्रबंधकों को सुधार के लिए इस दिन तक दिया मौका...

 

संबंधित समाचार