सुलतानपुर : बेगमपुरा एक्सप्रेस में हत्या के मामले में चारों आरोपी अदालत में हुए पेश, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
सुलतानपुर, अमृत विचार। बेगमपुरा एक्सप्रेस में निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच दिसंबर को सुबह सीट विवाद में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी में गिरफ्तार चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत में हथियार समेत पेश किया। सीजेएम ने लंभुआ के गौतमपुर निवासी आरोपियों पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन को न्यायिक हिरासत में 19 दिसंबर तक जेल भेज दिया।
हमले में अमेठी निवासी युवक तौहीद की मौत हो गई थी, जबकि उसके भाई तालिब को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। तीसरा घायल भाई तौसीक का इलाज जगदीशपुर सीएचसी में चल रहा है। अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के मडकिया दौलतपुर निवासी तौसीफ ने केस दर्ज कराया है। पंजाब से लौट रहे दोनों पक्ष बेगमपुरा एक्सप्रेस में सवार हुए। सीट विवाद शांत होने के बाद तौहीद ने अपने भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन बुला लिया। ट्रेन पहुंचते ही दोनों पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी शुरू हो गई थी।
ये भी पढ़ें- अमेठी: चलती ट्रेन में खूनी संघर्ष, दो घायल, एक युवक की मौत
