Balrampur News : धोखाधड़ी कर लोन की धनराशि हड़पने वाले मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

फर्जी कोटेशन लगाकर निकाल लिया था लोन का पैसा 

बलरामपुर अमृत विचार। बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक व्यापारी के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में हुई है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित विवेक कुमार निवासी मोहल्ला गदुरहवा थाना को. नगर बलरामपुर ने अपने मित्र मारूफ निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना को. नगर बलरामपुर के माध्यम से इंडियन बैंक से 9.50 लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन जब लोन की धनराशि विवेक कुमार के खाते में नहीं आई और उनके खाते से किस्तें कटने लगीं, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तरफ्तीश शुरु की तो पता चला कि मारूफ, अब्दुल गनी निवासी मोहल्ला बलुहा थाना को. नगर बलरामपुर और कुलभूषण अस्थाना तत्कालीन शाखा प्रबन्धक इण्डियन बैंक, बलरामपुर ने मिलकर विवेक कुमार के साथ धोखाधड़ी की थी।

उन्होंने विवेक कुमार के नाम से फर्जी कोटेशन बनाकर बैंक में लगाया था और लोन की धनराशि को आपस में बांट लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  विकास कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने वाले एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, सीओ सिटी बृजनंदन राय तथा नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह का उत्सवर्धन भी किया है।

यह भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025: सीएम योगी शनिवार को करेंगे अरैल फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

संबंधित समाचार