अमरोहा : छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, स्कूल बस रोककर बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नौशाबा मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों का मामला, आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर

मारपीट के बाद बस में सहमे बैठे छात्र-छात्राएं।

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव कटाई स्थित नौशाबा मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट के छात्रों ने बस को गांव आलमपुर के रास्ते पर जंगल में रुकवा लिया। वे लाठी-डंडे देकर बस में घुसे और छात्रों को बस से निकालकर पीटने लगे। इससे बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। शिक्षकों ने आरोपी छात्रों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाद में कॉलेज का स्टाफ और बस चालक बच्चों को लेकर मनौटा पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गांव कटाई में नौशाबा मेमोरियल इंटर कॉलेज स्थित है। इस कॉलेज के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रों को समझाकर विवाद खत्म करा दिया था। लेकिन शुक्रवार को 12 बजे कॉलेज से छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राएं बस में बैठकर अपने घरों को लौट रहे थे। आरोप है कि छात्रों के एक गुट ने बस को गांव आलमपुर के रास्ते पर जंगल में रुकवा लिया। आरोपी छात्र लाठी डंडे लेकर बस के भीतर घुस गए। वे छात्रों को बस से निकालकर मारपीट करने लगे।

इससे छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। बताया कि बस में सवार शिक्षकों मारपीट करने वालों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की। आधा घंटे तक बस में छात्रों का एक गुट मारपीट करता रहा। इसके बाद वे शिकायत करने पर कड़ी सजा देने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बाद में बस चालक और कॉलेज के शिक्षक पीड़ित छात्रों को लेकर मनौटा पुलिस चौकी पहुंचे।

पीड़ित छात्रों ने दूसरे गुट के आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, किसी ने बस के अंदर छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में बच्चे रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं। मनौटा पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार नागर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : पिकअप की टक्कर से खंदक में पलटा टेंपो, छात्रा की मौत...दो घायल

संबंधित समाचार