Kanpur: आरटीओ में ट्रांसपोर्टर बोला- रिश्वत लेकर भी वाहन क्यों सीज किया, अधिकारियों ने मामले पर कहा ये...सपा विधायक बोले- हर माह होती 5 करोड़ की वसूली
कानपुर, अमृत विचार। संभागीय परिवहन कार्यालय सर्वोदय नगर में कानपुर देहात के एक ट्रांसपोर्टर ने हंगामा किया। उसका आरोप है कि आरटीओ की टीम ने उससे रिश्वत लेने के बाद भी उसके वाहन को सीज कर दिया। इस बारे में संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र सिंह ने रिश्वत लेने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ ट्रांसपोर्टर आपस में गाली गलौज कर रहे थे। मानक के अनुसार यदि कोई वाहन नहीं मिलता है तो उसपर प्रवर्तनदल कार्रवाई करता है, ऐसे में वाहन स्वामी कुछ भी आरोप लगा सकते हैं।
शुक्रवार को वायरल वीडियो में आरटीओ कायार्लय कंपाउंड में ट्रांसपोर्टर ने खुलेआम चिल्ला चिललाकर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्वत लेने के बाद भी उसके वाहन को सीज कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ट्रांसपोर्टर का कहना है कि कानपुर देहात से उनका वाहन दूसरे जिलों में खदान और मौरंग लेकर जाती है। आरोप है कि इसके एवज में कुछ प्रर्वतन दल के द्वारा एंट्री ली जाती है ताकि वाहनों को शहर के बाहर निकलने में कोई दिक्कत नहीं आए।
इस संबंध में आर्यनगर के सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने आरोप लगाया कि गिट्टी, मौरंग के प्रति वाहनों से प्रतिमाह 12000 रुपए वसूलते हैं। उनका आरोप है कि लगभग 4000 वाहनों से हर माह लगभग 5 करोड़ रुपए की वसूली होती है।
ट्रांसपोर्टर्स के बीच आपस में कहा सुनी हो रही थी
पीटीओ डीके सिंह ने कहा कि तीन चार ट्रांसपोर्टर्स आपस में कहा सुनी कर रहे थे, आरटीओ का कोई मामला नहीं था। किसी पर यदि बेवजह कोई आरोप लगाएगा तो उसपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस बारे में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह का भी कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं थी।