प्रयागराज: अपेंडिक्स का इलाज जीवन पर पड़ा भारी, बिक गई पांच बीघा जमीन...20 लाख हो चुके हैं खर्च
कोरांव/नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार । जिले के कोरांव में एक डॉक्टर की लापरवाही मरीज की जान पर भारी पड़ गई है। अपेंडिक्स की सर्जरी के दौरान महिला मरीज के पेट की एक नस कट गई। जिससे मरीज की हालत गंभीर हो गई, लेकिन डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को सच्चाई बताने के बजाय मरीज का इलाज दो महीने तक जारी रखा। मरीज दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रही, वहीं इलाज के लिए परिजन खेत बेंचते रहे। दो महीने बाद हालत न सुधरने पर आखिरकार डॉक्टर ने हाथ खड़े कर लिये। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है और डॉक्टर की लापरवाही की बात सामने आई है।
दरअसल, कोरांव तहसील के झोरा गांव निवासी ममता देवी को अपेंडिक्स की दिक्कत बताकर जीवन रेखा मेडिकेयर के डॉ. अनिल पांडेय ने आपरेशन के लिए अगस्त माह में भर्ती किया था। बीते चार अगस्त को ममता देवी का ऑपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद ममता की हालत बिगड़ने लगी। दो माह इलाज करने के बाद भी मरीज की हालत नहीं सुधरी।
जिसके बाद परिजनों ने महिला का इलाज दूसरे अस्पतालों में शुरू कराया। इलाज के चक्कर में मरीज के करीब 20 लाख रुपये खर्च हो गये। रुपये की कमी को पूरा करने के लिए महिला के पति को पांच बीघा जमीन बेचनी पड़ी। अंत में मरीज के परिजनों ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। मरीज के पति विपिन का आरोप है कि आपरेशन के दौरान पत्नी के पेट की नस कट गई थी, लेकिन उसको डॉक्टर ने जानकारी नहीं दी। अब जाकर सही बात पता चली है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीएमओ से करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, दो बच्चों समेत सात घायल...धमाके से दहशत का माहौल कायम