Cricket League: करन ने खेली दमदार पारी, दिलाई यूपी टिंबर को जीत
लखनऊ, अमृत विचार: बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही करन सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। सिंड्रा क्रिकेट मैदान पर खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन इलेवन क्लब ने सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। मानस ने 49 रन बनाये। यूपी टिंबर की ओर से करन सिंह ने 3 और आतिफ साजिद ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में यूपी टिंबर ने 2 विकेट खोकर 154 रन बनाये और जीत दर्ज की। अदील बकार ने नाबाद 51 रन बनाये। करन सिंह ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाये।
इसी लीग के एक अन्य मुकाबले में कृतुरात सिंह के आतिशी शतक की बदौलत कूह स्पोर्ट्स क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हरा दिया। जयपुरिया मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव अकादमी ने 4 विकेट खेाकर 268 रन बनाये। शिवांश कपूर ने 12 चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 110 रन बनाये। जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट खोकर 272 रन बनाये और जीत दर्ज की। कृतुराज ने 10 चौके और 3 छक्के की सहायता से 98 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। सात चौके और 2 छक्के की सहायता से अनिकेत सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाये। सत्यम ने 54 रनों का योगदान किया।
यह भी पढ़ेः IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया को चौथे विकेट की तलाश, मार्नस लाबुशेन-ट्रेविस हेड क्रीज पर डटे
