कानपुर में केस डायरी गायब, मुख्य आरक्षी पर FIR, जानिए पूरा मामला

कानपुर में केस डायरी गायब, मुख्य आरक्षी पर FIR, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। केस डायरी गायब होने पर बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने पैरोकार मुख्य आरक्षी हरविंदर यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया कि थाना बिधनू में दर्ज डीपी एक्ट के अभियोग की केस डायरी मय आरोप पत्र 25 जनवरी 2019 को दाखिल किए गए थे जो कि न्यायालय में दाखिल है। उसके उपरांत पूरक अभियोग न्यायालय दाखिल के लिए 24 मई 2019 को आरक्षी नीरज थाना बिधनू द्वारा प्राप्त की गई। आरक्षी नीरज ने डाक मुंशी अरविंद को सुपुर्द कर दी।

उक्त पूरक केस डायरी 01 से 04 मुख्य आरक्षी बृजमोहन (कोर्ट पैरोकार) के द्वारा न्यायालय में दाखिल नहीं है। सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा को मामले की जांच दी गई थी। सहायक पुलिस आयुक्त ने जांच आख्या में अंकित किया कि पूरक केस डायरी न्यायालय में दाखिल नहीं हैं।

पैरोकार मुख्य आरक्षी हरविंदर यादव को देने के बाद मुकदमा उपरोक्त की पूरक केस डायरी गायब होना पाया गया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश उच्चाधिकारी ने दिए। जिसके बाद मुख्य आरक्षी पर कार्रवाई कर जांच की जा रही है। 

महिला सिपाही की अश्लील फोटो डाली 

एसीपी कार्यालय में तैनात महिला सिपाही ने बारासिरोही निवासी दंपति के खिलाफ कल्याणपुर थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि आरोपी सोशल मीडिया पर महिला सिपाही की एडिट फोटो डालकर उसकी बदनामी कर रहे हैं। पुलिस ने बारासिरोही निवासी अभिषेक कुमार और उसकी पत्नी रूबी सोनकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़े- लखीमपुर से Kanpur Zoo आए बाघ की मौत: तीन लोगों की ले चुका था जान, पूरे शरीर में चोट के निशान

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं