रामपुर : सैफनी के किशोर सहित दो की जयपुर में मौत, मचा कोहराम

दोनों के परिजन हुए शवों को लेने पहुंचे जयपुर

रामपुर : सैफनी के किशोर सहित दो की जयपुर में मौत, मचा कोहराम

सैफनी/रामपुर, अमृत विचार। सैफनी के किशोर सहित दो लोग जयपुर में कंबल बेचने गए हुए थे। शुक्रवार रात दोनों लोग दुकान बंद कर रहे थे अचानक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। जिसमें एक 16 वर्ष के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति हादसे  में घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन शव लेने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं।

 सैफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियान निवासी नदीम पुत्र यूसुफ कुरैशी ने राजस्थान के जयपुर के पास चाकसू गांव में बालाजी ढाबे के पास सड़क किनारे कंबल बेचने के लिए एक दुकान लगा रखी है। इसी दुकान पर कुछ दिन पहले ही नदीम का 16 वर्षीय भतीजा अजहर पुत्र लईक कुरैशी और उसका रिश्तेदार मोहल्ले का ही 33 वर्षीय चांद बाबू उर्फ काले पुत्र कय्यूम कुरैशी भी मजदूरी पर काम करने गया हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अजहर और चांद बाबू दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने अचानक ट्रक उनकी दुकान पर चढ़ा दिया। जब तक वह दोनों समझ पाते तब तक ट्रक ने अजहर और चांद बाबू को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अजहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, चांद बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। चांद बाबू ने ही परिजनों को अजहर की मौत की खबर दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चांद बाबू की मौत भी हो गई। परिजनों को घटना का पता लगने पर कोहराम मच गया। मृतकों के शवों को घर लाने के लिए परिवार के लोग जयपुर पहुंच गए हैं।

अजहर करता था बाल कटिंग का काम
मृतक अजहर कई वर्ष से दिल्ली में रहकर एक सैलून पर बाल कटिंग करने का काम करता था। उसका चाचा नदीम कंबल बेचने का काम करता है।  नदीम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आ रहा था, तो उसने अपने भतीजे अजहर को दिल्ली से कुछ दिनों के लिए अपनी कंबल की दुकान पर बुलाया था। जयपुर में अजहर ने कुछ दिन काम किया लेकिन, शुक्रवार की देर रात उसकी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। 
 
चांद बाबू की शादी के रिश्ता तलाश रहे थे परिजन
रिश्तेदारों ने बताया कि चांद बाबू की शादी करने की तैयारी चल रही थी। परिवार के लोग कुछ दिन से उसकी शादी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। 3 सप्ताह पूर्व भी रिश्ते के लिए कुछ मेहमान उसके घर आए थे। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था शादी से पहले ही चांद बाबू की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिससे परिवार में गम का माहौल है।

ताजा समाचार

इजराइली मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को दी मंजूरी, दर्जनों लोगों को किया जाएगा रिहा 
कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO
Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?
फतेहपुर में शार्ट सर्किट में बस में लगी भीषण आग: चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान...कोहरा होने के कारण सवारियां मौजूद नहीं थी
मुरादाबाद : घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो...दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
राहुल गांधी का आरोप- एम्स के बाहर 'नरक' जैसे हालात, केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार