शाहजहांपुर : ट्रेन में मॉरीशस नागरिक का टिकट, बीजा समेत बैग चोरी
दून एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर करते समय हुई घटना
शाहजहांपुर, अमृत विचार। दून एक्सप्रेस में चोरों ने मारीशस के एक व्यक्ति का एसी कोच में बैग चुरा लिया। बैग में 10 हजार रुपये, हवाई जहाज का टिकट, वीजा कार्ड, पावर बैंक, ईयरफोन आदि सामान था। प्रकरण विदेशी नागरिक का होने के चलते जीआरपी के अधिकारियों में खलबली मची रही। विदेशी व्यक्ति ने जीआरपी थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी चोरों की तलाश में जुट गई है।
मारीशस के रायल रोड पेटिट रेटरे निवासी जयप्रकाश बुसगोपाल ने बताया कि 13010 डाउन दून एक्सप्रेस में उसका एसी कोच में रिजर्वेशन था और उनकी नीचे की बर्थ थी। 4 दिसंबर की रात में देहरादून से लखनऊ जा रहे थे। वह अपनी बर्थ पर सोए हुए थे। एसी ठीक करने के नाम से तीन लोग सुबह साढ़े पांच बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन उनकी बर्थ के पास आए। जय प्रकाश कंबल ओढ़कर सो गए। ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद शाहाबाद के पास उनकी नींद खुली तो देखा कि बर्थ पर रखा बैग गायब था। उन्होंने बैग कोच में तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। उन्होंने ट्रेन स्टाफ को बैग चोरी होने की सूचना दी। वह ट्रेन में चढ़े थे तो कोच अटेडेंट से कंबल मांगा था, जिससे वह नाराज हो गया था। अटेडेंट ने उससे कहा कि कंबल सीट पर रख दिया था। उन्होंने कोच अटेडेंट को बताया कि वह विदेशी हैं। इस पर उसने उनसे देश का नाम पूछा था। उन्होंने जीआरपी लखनऊ में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक रेहान अली ने बताया कि विवेचना की जा रही है।
ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी
प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली सिटी के मोहल्ला बेल्हा घाट निवासी बबली देवी ने जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 12 नवंबर को ट्रेन संख्या 15127 से वाराणसी से नई दिल्ली जा रहा था। उसका मोबाइल बर्थ पर रखा हुआ था। तिलहर रेलवे स्टेशन पर किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने जीआरपी थाना में मोबाइल फोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।