Subhash Ghai: फिल्म निर्माता सुभाष घई की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। फिल्म निर्माता सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार घई को बुधवार शाम को सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में दिक्कत महसूस होने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 

घई के प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में हालांकि कहा गया कि फिल्म निर्माता को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था। घई के प्रतिनिधि की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हम यह बताना चाहते हैं कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है। आप सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद।’’ पिछले माह 79 वर्षीय निर्देशक ने पत्रकार और लेखक सुवीन सिन्हा द्वारा सह-लिखित अपना संस्मरण ‘‘कर्माज़ चाइल्ड’’ पेश किया था।  

यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा

संबंधित समाचार