INDW vs AUSW : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 122 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
By Bhawna
On
![INDW vs AUSW : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 122 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त](https://www.amritvichar.com/media/2024-12/indw-vs-ausw1.jpg)
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में रविवार को यहां भारत को 122 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 371 रन बनाने के बाद भारत को 44.5 ओवर में 249 रन पर आउट कर दिया। भारत के लिए रिचा घोष ने 54, मिन्नू मनी ने नाबाद 46 और जेमिमा रौड्रिग्स ने 43 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड ने चार विकेट लिए।
Win for Australia in the 2nd #AUSvIND ODI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
The third & final match of the series to be played on December 11 in Perth.
Scorecard ▶️ https://t.co/gRsQoSo5LR #TeamIndia pic.twitter.com/Q9KDFjbSFH
ये भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर