कानपुर में काल के गाल में समा गए चार लोग: आर्थो सर्जन और अकाउंटेंट का परिवार बेहाल, घर से ले गया दोस्त और रास्ते में आ गई मौत

शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए हादसे

कानपुर में काल के गाल में समा गए चार लोग: आर्थो सर्जन और अकाउंटेंट का परिवार बेहाल, घर से ले गया दोस्त और रास्ते में आ गई मौत

कानपुर, अमृत विचार। वाहन चालकों की लापरवाही और रफ्तार लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ाती जा रही है। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्र सचेंडी, रावतपुर, सेन पश्चिम पारा में हुए सड़क हादसों में रफ्तार ने आर्थो सर्जन समेत चार की जान ले ली। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। दो घायलों का उपचार चल रहा है। 

डंपर की टक्कर से छात्र की मौत, डेढ़ घंटा तड़पा 

सचेंडी गांव के रहने वाले परचून व्यापारी संदीप मिश्रा का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक मिश्रा केडीएमए स्कूल बर्रा में इंटर का छात्र था। उसके मामा गौरव तिवारी ने बताया कि तीन दिसंबर को वह सचेंडी पीएसआईटी के पास स्थित पोस्ट ऑफिस में काम से गया था। यहां से लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह काफी दूर तक घिसटते चला गया। परिजनों के अनुसार उसने बहुत देर तक लोगों से मदद मांगी। इसके बाद फोन करके हादसा होने की जानकारी दी। वह लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां शुक्रवार रात डेढ़ बजे उसकी सांसे थम गईं। परिजनों ने बताया कि वह घर का इकलौता था। परिजनों ने बताया कि वह वहां पर डेढ़ घंटे तड़पता रहा लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। आरोप लगाया कि हॉस्पिटल कर्मचारियों ने रात में शव को फ्रीजर में रखवा दिया लेकिन उन लोगों को जानकारी ही नहीं दी। उससे पहले सारा रुपये जमा करा लिया। इस बात से आक्रोशित परिजनों का भोर पहर 4 बजे गुस्सा फूट पड़ा। हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया गया। सूचना पर काकादेव, फजलगंज, स्वरूप नगर थाना फोर्स मौके पर पहुंचा और हंगामा काट रहे लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

उर्सला से सेवानिवृत्त आर्थो सर्जन की गई जान 

रावतपुर थानाक्षेत्र के नमक फैक्ट्री चौराहा पर 10 नवंबर को अज्ञात वाहन ने लाजपत नगर निवासी उर्सला से सेवानिवृत्त हुए आर्थो सर्जन डॉ अवतार सिंह को टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह दिव्यांग बोर्ड के सदस्य भी थे। परिवार में पत्नी डॉ मंजीत कौर, एक बेटी वैरोनिका व बेटा वीर है। उनके भाई बलजीत सिंह ने बताया कि वह 30 जून को ही सेवानिवृत हुए थे। मौत की खबर पाकर कई डॉक्टर और कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस परिजनों को ढांढस देने पहुंचे। 

पेमेंट लेने गए अकाउंटेंट को वाहन ने कुचला 

सचेंडी थानाक्षेत्र में जाजमऊ के छबीलेपुरवा निवासी 30 वर्षीय राहुल हालसी रोड में अकाउटेंट था। बड़े भाई अजय ने बताया कि वह रोज की तरह ऑफिस गया था। जहां से उसे सचेंडी में एक पार्टी से पेमेंट लेने के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह चकरपुर मंडी के पास पहुंचा ही था कि उसे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। बाद में हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घर से ले गया दोस्त और हादसे में मौत

सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में गोविंद नगर के संजय नगर निवासी 30 वर्षीय दीपक श्रीवास्तव की हादसे में मौत हो गई। परिवार में पत्नी नीलम व एक बेटा रौनक है। दीपक की बहन मीना श्रीवास्तव ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता था। साथ काम करने वाला दिनेश घर आया और अपनी बाइक से उसे काम पर ले गया था। इसके बाद शुक्रवार शाम पांच बजे उसे फोन करके दिनेश ने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और हालत नाजुक है। इस पर वह लोग हैलट अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो चुकी थी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामा यूनिवर्सिटी की ओर नहीं जा पाएंगे वाहन...डायवर्जन लागू: CM Yogi के आगमन को लेकर आज बदला रहेगा यातायात 

ताजा समाचार

वैडिंग का सीजन है.... लखनऊ की इस मार्केट से तुरंत OK कराए अपनी डिजाइनर आउटफिट
इजराइली मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को दी मंजूरी, दर्जनों लोगों को किया जाएगा रिहा 
कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO
Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?
फतेहपुर में शार्ट सर्किट में बस में लगी भीषण आग: चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान...कोहरा होने के कारण सवारियां मौजूद नहीं थी
मुरादाबाद : घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो...दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज