मुरादाबाद : हिंदुओं ने बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज, गूंजे जय श्रीराम के नारे
स्लोगन से दिया एकजुटता का संदेश, आवाज दो हम एक हैं के नारों से गूंजा आंबेडकर पार्क, सुबह से ही अंबेडकर पार्क में एकत्र होते रहे हिंदू समाज के लोग, डीएम को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन
मुरादाबाद। महानगर के हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचारों के विरोध में हिंदू समाज के लोग सड़क पर उतरे। रविवार कि सुबह से ही आंबेडकर पार्क में लोगों का जुटना शुरू हो गया। हर ओर जय श्रीराम और आवाज दो हम एक हैं के नारों की गूंज रही। आयोजकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अनुज सिंह को दिया गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश दिखा। सुबह से ही हिन्दू धर्म रक्षा समिति के बैनर तले हिंदू समाज के लोगों का हिंदू धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर ताकत दिखाने और हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के विरोध में आवाज उठाने का जोश दिखा। सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में सुबह से लेकर दोपहर तक हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में जुट गए।
इस बीच टोलियां भी जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचती रहीं। हर कोई बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करता रहा। यहां जुटे लोगों ने सभा कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने के लिए राष्ट्रपति के माध्यम से सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। पार्क में युवाओं, महिलाओं बुजुर्गों ने अपने हाथों में जय श्री राम, आवाज दो हम एक हैं और जागो हिंदू जागो ....स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाज बुलंद करते रहे।
इस बीच संगठन के पदाधिकारी और संत समाज के लोगों में जोश भरते रहे। हिन्दू धर्म रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने इसका नेतृत्व कर हिंदुओं में एकता रखने पर जोर दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर सड़कों पर नारेबाजी। बाद में आंबेडकर पहुंचे जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को आयोजकों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई। मंच का संचालन संजीव आंकाक्षी ने किया। कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। वहां के सनातन मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वहां पर सुप्रसिद्ध भगवान श्रीकृष्ण का इस्कॉन मंदिर जो वहां बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों का विकट परिस्थितियों में पेट भरता है और उनसे उनका धर्म भी नहीं पूछता है। ऐसे इस्कॉन जैसे पवित्र मंदिर को तोड़ने और उनके महंत स्वामी चिन्मय दास को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया जाना बेहद पीड़ादायक है। इसके चलते 1500 से अधिक शिक्षकों से इस्तीफा लिया गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। अगर भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से जल्द हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो जल्द ही व्यापक स्तर पर संगठन द्वारा आंदोलन किया जायगा।
इस मौके पर अट्टा आश्रम के प्रमुख कर्णपुरी महाराज, लवकुश आश्रम के दंडी स्वामी महाराज, महंत काली मंदिर राम गिरी महाराज, इस्कॉन समिति के उज्जवल कृष्ण दास, कथा वाचक व्योम त्रिपाठी, अखिल भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लल्ला बाबू द्रविड़, सामाजिक कार्यकर्ता सरदार गुरविंदर सिंह, सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तपन कुमार, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, डॉ. लता चंद्रा, आरती गुप्ता, बबिता मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।
हम भी मस्जिद तोड़ना जानते है : महाराज कर्णपुरी
जूना अखाड़े के महंत कर्णपुरी महाराज ने कहा कि अगर वो हमारे मंदिरों को तोड़ना जानते हैं, तो हम मस्जिद को भी तोड़ना जानते हैं। इससे पहले भी हमने यह करके दिखाया है। इसलिए कोई भी हिंदू समाज को कमजोर न समझे। रविवार को सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में हिंदू धर्म रक्षा समिति की ओर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जनपद के लोगों के साथ संत-महात्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे जूना अखाड़े के महंत बांग्लादेश में अत्याचारों के खिलाफ जमकर गरजे।
उन्होंने मंच से खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं को कमजोर न समझा जाए। हिंदू कमजोर नहीं है। अगर मुगलियों द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रोका गया और मंदिर को तोड़ना बंद नहीं किया गया तो हम भी मस्जिदों को तोड़ना जानते हैं। इतना ही नहीं पहले भी मस्जिदों को तोड़कर दिखाया है। आगे कहा कि मौजूदा समय में लोग अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं। पहले हिंदुओं की पहचान उनके तिलक और चोटी से हुआ करती थी, लेकिन अब लोगों में बदलाव हो रहा है और हिंदू समाज के लोग अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं। हमें अपने अस्तित्व को जीवित रखने के लिए अपनी संस्कृति से जुड़े रहना जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में हम लोगों का अस्तित्व ही नहीं बचेगा।
भगवामय दिखा आंबेडकर पार्क
रविवार को सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में हिंदू धर्म रक्षा समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइन की सड़के और आंबेडकर पार्क भगवामय नजर आया। हर तरफ लोगों के हाथों में हिंदू समाज की रक्षा, एकता व प्रभु श्रीराम के जयघोष लिखे झंडे थे। तो वहीं अनेक लोग कार्यक्रम स्थल पर गदा लेकर पहुंचते रहे। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रहीं। महिलाओं के हाथों में जय श्रीराम की तख्तियां रही। सड़कों पर हिंदू समाज के लोग नारेबाजी के साथ ही भगवा झंडे लेकर स्थल पर पहुंचते रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल, शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू युवा वाहिनी, संघ व अन्य सभी हिंदू संगठन के लोग उपस्थित रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पंजाबी समाज ने जताया विरोध
रविवार को पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश महानगर की बैठक बुद्ध बाजार स्थित होटल में आयोजित हुई। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन मंदिर में घुसकर की गई तोड़फोड़ पर चिंता प्रकट की गई। महानगर अध्यक्ष राजीव गुंबर ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यक समाज पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। जिस पर बांग्लादेश सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का विश्वभर में विरोध किया जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश सरकार की ओर से इस संबंध कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। बैठक में राहुल गगनेजा, हरीश भसीन, नीटा धमीजा, कमल गुलाटी, सतीश रहेजा, काले पहलवान, राहुल सेठी, मयूर भाटिया, देश रतन कटयाल, राकेश बठला, पोरस सचदेवा, संस्कार कटयाल, भूपेंद्र सिंह बाली, गुरविंदर सिंह, सतीश अरोड़ा व विजय मदान मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : Moradabad News : भटकती मिली 85 वर्षीय वृद्धा, पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से परिवार से मिलवाया