लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में दो की मौत, महिला समेत दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

पहला हादसा-

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार चालक की मौत, पत्नी घायल
पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम कबीरगंज निवासी बलजिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ शनिवार को किसी फॉर्म पर आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। वह शनिवार की देर शाम घर वापस जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी भी सवार थी। तिरकौलिया के निकट मोड़ पर उनकी कार सामने से आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे बलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची थाना संपूर्णानगर पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा है।

दूसरा हादसा-


अनियंत्रित कार तालाब में पलटी, एक की मौत, साथी घायल
हादसा शनिवार की रात करीब 12 बजे हुआ। सिंगाही कस्बे के मोहल्ला झाला निवासी मोहम्मद शाकिब (25) पुत्र एजाज अर्टिगा कार से निघासन जा रहा था। कार में  वार्ड संख्या तीन निवासी याकूब भी सवार था। सिंगाही-निघासन के बीच स्थित दूसरी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर कार तालाब में जा गिरी। हादसे में शाकिब की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर याकूब को निघासन सीएचसी भेजा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

संबंधित समाचार