Video : लखनऊ के शांतनु बने यूपी में CLAT के टॉपर, ऑल इंडिया में 8वीं रैक, इन मेधावियों का भी रहा दबदबा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के शांतनु द्विवेदी ने कमाल कर दिया। देश के सबसे प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में ऑल इंडिया आठवीं रैंक हासिल की है। यूपी के टॉपर बने हैं। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (National Law Universities) के अंडर ग्रुजेएट (बीए एलएलबी ) और पोस्ट ग्रेजुएट (एलएलएम) कोर्स में दाखिले के लिए CLAT होता है। 

शैक्षिक सत्र 2025 के CLAT में करीब 75 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इसमें लखनऊ से रिकॉर्ड 2519 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जो अब तक की सर्वाधिक भागीदारी है। सात दिसंबर को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें लॉ प्रेप ट्यूटोरियल लखनऊ में जश्न छा गया। यहां के शांतनु यूपी के टॉपर बने हैं। इसके अलावा उनके सहपाठियों ने अच्छी रैंक हासिल की है। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के डायरेक्टर नितिन राकेश के मुताबिक इस साल CLAT 2024 पेपर काफी आसान था। विशेषकर तर्कशक्ति, कानूनी क्षमता और करंट अफेयर्स सेक्शन। 

शांतनु दो
शांतनु को मिठाई खिलाते माता-पिता और टीचर

 

CLAT में यूपी में पहला स्थान प्राप्त करने वाले शांतनु द्विवेदी अलीगंज स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। उनके अलावा कोचिंग के माधव अग्रिहोत्री की ऑल इंडिया AIR 155 रैंक आई है। नित्या शर्मा की ईडब्ल्यूएस कैटागिरी में ऑल इंडिया 130 रैंक है। आदित्य प्रकाश ने एससी कैटागिरी में ऑल इंडिया 215वीं रैंक पाई है। अलीशा पांडे की ऑल इंडिया 463, विशेष शेखर ऑल इंडिया 470, द्वेशा गर्ग ऑल इंडिया 715, दक्षिता उपाध्याय ऑल इंडिया 1107, साक्षी पांडे की ऑल इंडिया 1305, प्रांजल मिश्रा की ऑल इंडिया 1397, सामर्थ द्विवेदी ने ऑल इंडिया 1798 रैंक प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें: Cylinder Blast में घायल मजदूर की मौत : अवैध गैस गोदाम में Riffling के दौरान हुआ था हादसा

संबंधित समाचार