Cylinder Blast में घायल मजदूर की मौत : अवैध गैस गोदाम में Riffling के दौरान हुआ था हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

काकोरी/लखनऊ, अमृत विचार : दुबग्गा के अवैध गैस गोदाम में हुए धमाके में घायल मजदूर रंजीत चौरसिया की मौत हो गई। रंजीत का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। दो दिन पूर्व गोदाम में हुए धमाके में दो बच्चों समेत छह लोग जख्मी हो गए थे। हालांकि, आपूर्ति विभाग की तरफ से दोषियों के खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि 06 दिसम्बर की देर शाम करीब 08.30 बजे दुबग्गा में अवैध गैस के गोदाम में ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में दो बच्चों समेत कुछ छह लोग जख्मी हो गए थे। प्रथम दृष्टिया में शाहपुर भमरौली निवासी रोहित गुप्ता विधाता होटल के पीछे एक मकान में अवैध गैस गोदाम चलाता था।

ब्लास्ट में जख्मी लोगों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। ब्लास्ट में गंभीर रुप से झुलसे मजदूर रंजीत चौरसिया की रविवार की सुबह मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : दुर्घटना में युवती मौत के बाद पिता ने भी सदमे में तोड़ा दम

 

संबंधित समाचार