Unnao में पुष्पा-2 देखने उमड़ी भीड़, टिकट के लिए मची धक्का-मुक्की, पुलिस ने भांजी लाठियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। रविवार को छुट्टी का दिन होने से शुक्लागंज स्थित सरस्वती टाकीज में फिल्म पुष्पा-2 देखने को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे टाकीज के बाहर अफरा-तफरी मच गई। लोग टिकट के लिए आपस में धक्का-मुक्की करने लगे और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। टाकीज प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिल्म देखने पहुंचे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। 

बता दें कि पुष्पा-2 फिल्म की टिकट बिक्री के दौरान वहां पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई। इस पर टाकीज के कर्मचारियों ने पीआरवी को सूचित किया। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची लेकिन, टिकट न मिलने से निराश लोग पुलिस से भी अभद्रता करने लगे और कुछ लोग खिड़कियां उखाड़ने लगे। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया।

लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। इस पर कोतवाल व उनके साथ रहे पुलिस कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जमकर लाठियां भांजीं। पुलिस की लाठियों से कई लोग घायल हो गए। कुछ लोग परिवार के साथ फिल्म देखने आए थे लेकिन, पुलिस की पिटाई देख वे भागते दिखे।

लाठीचार्ज के बाद भीड़ में खलबली मच गई और लोग भागकर बाहर निकलने लगे। वहीं पुलिस के लाठी चलाने का वीडियो सोशल साइट पर जमकर वॉयरल हुआ। हालांकि ऐसे किसी भी वॉयरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।

संबंधित समाचार