लखनऊ: मदरसा शिक्षक पर छात्रा ने लगाया आरोप, कपड़े उतार कर बेरहमी से पीटा, हो गई थी बेहोश
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के काकोरी इलाके में स्थित एक मदरसे की छात्रा ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि पाठ न सुना पाने से नाराज शिक्षक ने उसे बेरहमी से पीटा है। इतना ही नहीं बाल पकड़कर छात्रा का सिर मेज से लड़ा दिया और उसके कपड़े भी उतार दिये। छात्रा की इस हालत को देख पिता ने काकोरी पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, मदरसे में छात्रा की पिटाई की जानकारी होते ही परिजन पहुंच गये। परिजनों के मुताबिक पिटाई से छात्रा की हालत खराब हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के बाद छात्रा ने अपने साथ ही पूरी घटना बताई है। यह पूरी घटना रविवार सुबह की है, जब छात्रा मदरसा पहुंची तो वहां पर शिक्षक ने पाठ सुनाने को कहा, लेकिन छात्रा ऐसा नहीं कर सकी। जिससे नाराज शिक्षक ने छात्रा के बाल पकड़े और उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि शिक्षक ने पहले छात्रा को डंडे से पीटा, फिर उसके बाल पकड़कर सिर मेज में लड़ा दिया। जिससे छात्रा बेहोश भी हो गई। छात्रा के बेहोश होते ही वहां मौजूद शिक्षक और कर्मचारियों की हालत खराब हो गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही पीड़ित छात्रा के पिता भी मौके पर पहुंच गये। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पीड़िता के पिता ने मदरसा और शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Cylinder Blast में घायल मजदूर की मौत : अवैध गैस गोदाम में Riffling के दौरान हुआ था हादसा
