कानपुर कोर्ट में तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश: जमीन पर गिरते ही मचा हड़कंप, अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। न्यायालय में पेशी के दौरान सोमवार को एक बदमाश तमंचा लगाकर पहुंचा। जहां तमंचा जमीन पर गिरने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह आसपास मौजूद अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने शोर मचाते हुए बदमाश को दबोच लिया। 

इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि उसका एक साथी भी तमंचा लगाकर पहुंचा था, लेकिन उसके दबोचे जाने के बाद वहां से भाग निकला। कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि महाराजपुर करनखेड़ा निवासी अनुराग महाराजपुर थाने का हत्या के प्रयास (आईपीसी 308) का आरोपी है। इस मामले में वह जमानत पर जेल बाहर है। वह तारीख पर सोमवार को कोर्ट में पेशी पर आया था। 

न्यायालय में पेशी के बाद तारीख लेने के दौरान उसकी कमर से तमंचा जमीन पर गिर गया। तमंचा देखकर कोर्ट में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने अनुराग को दबोचकर कोतवाली थाने में सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष शुक्ला और कचहरी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में लिया है। 

अधिवक्ताओं ने बताया कि इस दौरान बदमाश अनुराग के साथ मौजूद एक युवक भाग निकला। दोनों युवक तमंचा खोंसकर तारीख पर पेश होने आए थे। पुलिस अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं उसके फरार साथी तलाश में जुटी है। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर कानपुर सेंट्रल पर लगाए 11 एटीवीएम...यात्री सुविधा के लिए 24 टिकट फेसिलिटेटर की नियुक्ति

संबंधित समाचार