कानपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर: चचेरे भाईयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

कानपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर: चचेरे भाईयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सोमवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चचेरे भाईयों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कांशीराम अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक पनकी के गांव गंभीरपुर के रहने वाले थे। वह एक ही बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को सूचना दी। हादसा चकेरी थानाक्षेत्र के काेयलानगर में हुआ।

शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे चकेरी

पनकी थानाक्षेत्र के गंभीरपुर गांव निवासी मोहित पासवान (25) अपने चचेरे भाई सत्यम पासवान (23) के साथ बाइक से चकेरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। इसी दौरान कोयला नगर के पास पहुंचते ही बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

कांशीराम में डॉक्टरों ने दोनों को मृत किया घोषित

राहगीरों की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस गंभीर हालत में दोनों को कांशीराम अस्पताल लाई। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे का कहना है कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: समाजवादी नेता की मौत पर भाइयों व बेटे के खिलाफ FIR दर्ज; संपत्ति के लिए मर्डर का आरोप, तीन साल बाद कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई