शाहजहांपुर: अवैध रूप से मछलियां पकड़ने वाले गिरोह के आठ लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: रामगंगा नदी प्रभावित क्षेत्र में अवैध रूप से मछलियां पकड़ने वाले गिरोह के आठ लोगों को परौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से मछलियां पकड़ने का सामान और एक नाव भी बरामद हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिला मत्यस्य अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर की है। पकड़े गए लोगों को थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया गया। 

थाना परौर पुलिस को सूचना मिली की कुंडरिया रामगंगा घाट पर कुछ लोग अवैध तरीके से मछलियां पकड़ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके बिहार के मोतिहारी के तज्बा गोएरंगबा पिपरा निवासी सुभाष कुमार, चिकुडू, मोतिहारी के गरिया मधुबन निवासी राजेश कुमार, अरविंद, राजाराम साहनी, राजदेव, मंगल कुमार, थाना परौर के गांव कुंडरिया निवासी धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने एक जाल, दो नाव, तीन चापु, 20 मीटर सफेद रस्सी, डेढ़ कुंटल जिंदा मछली बरामद की। 

मछलियों को रामगंगा में छुड़ा दिया गया। पकड़े आठ लोगों के खिलाफ मछली अधिनियम की कार्रवाई की गई। मछली गिरोह पकड़ने वालों में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, रमेश कुमार सिंह,दीपू सिंह, कांस्टेबल सुशांत चौधरी, नवल चौधरी मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में जिला मत्स्य अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि तहसील जलालाबाद और कलान क्षेत्र में नदियों के पट्टे अभी नहीं हुए हैं, इसके बाद भी नदी प्रभावित क्षेत्र में मछली पकड़ने की शिकायतें मिल रही थी। 

मछुआरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने के प्रभारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। इसी क्रम में कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि पट्टों की तारीख जलालाबाद में 20 दिसंबर और कलान में 24 दिसंबर रखी गई है। बता दें कि पकड़े गए गिरोह के लोग कुंडरिया, नारायण नगर, मंझा हैदलपुर, दहेलिया, कुंडरी आश्रम के पास रामगंगा पर अवैध तरीके से मछलियां पकड़कर उनकी बिक्री कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चोरों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस, संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ...लाखों की चोरी का है मामला

संबंधित समाचार