अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील
अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या की मासिक बैठक मंगलवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अधिवक्ता साथियों से कहा कि जिस तरह बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताया उसी तरह अब मिल्कीपुर उपचुनाव में एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताना है।
अध्यक्षता कर रहेअधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी ने कहा कि इस मासिक बैठक में आवश्यक विषयों पर विचार किया गया। मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को विजई बनाए जाने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा सांसद निधि से अधिवक्ता हित में पचास लाख रुपया बार एसोसिएशन चैंबर निर्माण के लिए दिए जाने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया बैठक में मुख्य रूप से मंसूर इलाही, जिला महासचिव अधिवक्ता सभा धर्मेंद्र यादव, दूधनाथ यादव, कपिंजल निषाद, शिवदयाल, मंदीप सिंह, गोविंद यादव, सतीश वर्मा, इंद्र प्रताप यादव, सुधीर कुमार, शशांक यादव, शफीक जिलानी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की LIC 'बीमा सखी योजना'