उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने उसे कोतवाली से भगा दिया। पीड़ित ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने सीओ को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात साढ़े नौ बजे वह बरामदे लेटी थी। तभी गांव निवासी युवक उसके घर में घुस आया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उससे दुष्कर्म किया। शोर सुन कमरे से निकली मां को देख किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए युवक वहां से भाग गया।
पीड़िता ने पीआरवी को इसकी सूचना दी। वहीं युवती को गंभीर देख परिजन उसे सीएचसी ले गए। पीड़िता ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उसे कोतवाली से भगा दिया। सीओ अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।