लखीमपुर खीरी: जंगल में घास काट रहा था युवक तभी बाघ ने मारा झपट्टा, जानिए फिर क्या हुआ...

बाघ के हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल किया गया रेफर

लखीमपुर खीरी: जंगल में घास काट रहा था युवक तभी बाघ ने मारा झपट्टा, जानिए फिर क्या हुआ...

भानपुर, अमृत विचार। भीरा वनरेंज के पड़रिया सेक्शन में जंगल के निकट घास काट रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बिजुआ लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
 
गांव त्रिकोलिया निवासी अमित कुमार (22) पुत्र राजाराम अपने कुछ साथियों के साथ पशुओं के लिए चारा काटने जंगल किनारे खेतों में गया था। इस दौरान, जंगल से निकल कर अचानक आए बाघ ने अमित पर हमला कर दिया। इस हमले में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख साथियों के होश उड़ गए। उन्होंने हिम्मत जुटाई और शोर शराबा किया। इस पर बाघ अमित को छोड़कर जंगल में चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल अमित को एंबुलेंस 108 से लेकर सीएचसी बिजुआ पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर अमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे डिप्टी रेंजर अनुज रंजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। डिप्टी रेंजर ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की गई है। प्रथम दृष्टया मामला टाइगर के हमले का है। वन विभाग की टीम बाघ की निगरानी कर रही है।
 
जंगल से निकलकर आबादी तक पहुंच रहे हिंसक वन्य जीव 
दुधवा टाइगर रिजर्व के बफरजोन की भीरा वन रेंज क्षेत्र से सटे सैकड़ों गांव बसे हुए हैं। जिनके खेत भी जंगल की सीमा से जुड़े हैं। रेंज में बीते कुछ वर्षों में बाघों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कई बार बाघ और तेंदुए जंगल से निकल कर आबादी में आ जाते हैं और वह खेतों में काम करने वाले लोगों पर हमला कर उनकी जान ले लेते हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार से आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस 

ताजा समाचार

कासगंज: एमएलसी रजनीकांत बोले- सरकार ने विकास कार्यों को दी गति, योजनाओं का पात्रों को मिला लाभ
Kanpur में डिप्टी सीएम ने ग्रामीण भाषा में किया संवाद, बोले- ‘कहां हैं प्रधान? कउनो प्रधान इय्हां आवा है का’, खूब बजीं तालियां
हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे, अपने धर्म के साथ धोखा! सपा विधायक के वीडियो पर हमलावर भाजपा विधायक
बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण