लखीमपुर खीरी: गुलरा-टांडा के पास फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गन्ना छीलने खेतों में जाने से कतराने लगे मजदूर

पलिया कलां, अमृत विचार। दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से बाहर निकल कर पिछले कई दिन से मझगईं रेंज के ग्राम गुलरा-टांडा क्षेत्र में बेखौफ घूम रहे तेंदुए ने सोमवार को यहां की निवासी एक महिला के घर में बंधे बकरे का शिकार कर लिया था और मंगलवार को प्रातः खेतों पर गन्ना छीलने जा रहे किसानों और मजदूरों को फिर से तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत है। मजदूर गन्ना काटने के लिए जाने से कतराने लगे हैं।

उत्तर खीरी वन प्रभाग की मझगई रेंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुलरा-टांडा में सोमवार सुबह सकीना के घर में बंधी बकरियों में से तेंदुआ एक बकरे को करीब डेढ़ फर्लांग दूर गन्ने में उठाकर ले गया और उसे अपना शिकार बनाया। सुबह होने पर तेंदुए के पगचिन्ह देखते हुए लोग मौके तक पहुंचे और वहां उसके द्वारा अधखाए बकरे का शव उठाकर घर ले आए व मझगई वनकर्मियों को सूचना दी। इस पर वनदरोगा मनोज यादव ने मौके का निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। मंगलवार को गांव के किसान व मजदूर जब गन्ना छीलने के लिए उत्तर की ओर खेतों की ओर निकले तो उन्हें एक चकरोड पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया। इससे वे सहम गए और उल्टे पांव लौटकर गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण आज उधर गन्ना छीलने नहीं गए । फिलहाल ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बरकरार है और मजदूर खेतों में खड़े गन्ने को छीलने जाने से कतराने लगे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जंगल में घास काट रहा था युवक तभी बाघ ने मारा झपट्टा, जानिए फिर क्या हुआ...

संबंधित समाचार