Farmers Protest: 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, सरवन सिंह पंधेर का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंडीगढ़। किसान मजदूर मोर्चा नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वह किसानों से बात करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को बात नहीं करनी है और किसानों के ऊपर बल प्रयोग कर उन्हें हतोत्साहित करना चाहती है। 

पंधेर ने कहा कि बुधवार को सीमाओं पर प्रार्थना दिवस मनायेंगे और लोगों से भी आह्वान करना चाहेंगे कि मंदिर, मस्जिद, गुरद्वारे में जाकर किसान आंदोलन की सफलता के लिये प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आंदोलन को 10 महीने पूरे हो रहे हैं, इस अवसर पर वह लोगों से सीमाओं पर पहुंचने की अपील करना चाहेंगे और 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: ऑटो रिक्शा चालकों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल ने 10 लाख रुपये की बीमा का किया ऐलान 

संबंधित समाचार