लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में फायरिंग से दहला लखनियापुर गांव, पथराव भी किया
सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, आरोपी की तलाश शुरू
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव लखनियापुर में मंगलवार की शाम जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। खेत जोतने आ रहे किसान के ट्रैक्टर पर एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो उन पर भी ईंट पत्थर फेंके। आरोप है कि आरोपी ने अपने घर में घुसकर तमंचे से तीन राउंड फायरिंग की। इससे गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंचे सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव लखनियापुर निवासी पिंकी सरदार और गांव के ही नन्हें उर्फ सुनील के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। सुनील का कहना है कि पिंकी सरदार ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इस विवादित जमीन की जुताई कर मंगलवार की शाम पिंकी सरदार ट्रैक्टर लेकर घर वापस आ रहे थे। रास्ते में सुनील ने अपने घर के पास उनके ट्रैक्टर को रोक लिया। बताते हैं कि सुनील ने खेत की जुताई करने का विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इससे नाराज सुनील ने पिंकी सरदार पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। शोर शराबा होने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि जब ग्रामीणों ने सुनील को ईंट पत्थर फेंकने से रोकने की कोशिश की तो उसने ग्रामीणों पर भी पथराव शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने जब उसे खदेड़ा तो वह अपने घर में घुस गया और तमंचा से तीन राउंड फायर किए। फायरिंग होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह और एसओ सुनीता कुशवाहा मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर ग्रामीणों और पिंकी सरदार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें पथराव तो हुआ है, लेकिन फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मितौली थाने का एसआई व एक सिपाही लाइन हाजिर
