Barabanki News : चाकूबाज शिक्षक व छात्र की पिटाई करने वाली शिक्षिका निलंबित
बाराबंकी, अमृत विचार : बेवजह छात्र को मारने पीटने, अभिभावक के साथ अभद्र व्यवहार करने, अनुशासनहीनता व दायित्वों का सही से निर्वाहन न करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज में तैनात दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पहला मामला विकास क्षेत्र हैदरगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुवा का है। जहां पर तैनात शिक्षक अजय शर्मा ने कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रा महविश की पिटाई की थी। इस मामले में बीते शनिवार को उसका भाई महताब पुत्र शकील निवासी पूरे दुर्जन शिकायत लेकर विद्यालय आया हुआ था। जहां पर अजय शर्मा से हुई कहासुनी के दौरान आवेश में आकर शिक्षक अजय शर्मा चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने सुसगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी।
दूसरे मामले में शिक्षाक्षेत्र त्रिवेदीगंज अंतर्गत शिवनाम स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 के छात्र रजत पुत्र मकरध्वज की सहायक अध्यापिका रितु ने छात्रा के साथ अभद्रता के आरोप में पिटाई कर दी थी। इन दोनों खबरों को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिनका संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बीईओ हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज की रिपोर्ट पर ब्लॉक हैदरगढ़ टिकरहुवा में तैनात सहायक अध्यापक अजय शर्मा को निलंबित कर सिद्धौर ब्लाक से संबद्ध कर दिया गया। वहीं त्रिवेदीगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शिवनाम में तैनात शिक्षिका रितु देवी को निलंबित कर त्रिवेदीगंज ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें- Gonda News : काफिर बताकर महिला का जनाजा रोका, फतवा जारी कर जान से मारने की धमकी
