Gonda News : काफिर बताकर महिला का जनाजा रोका, फतवा जारी कर जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला गांव के रहने वाले मौलाना ने एक युवक को काफिर बताकर कर उसकी पत्नी का जनाजा रुकवा दिया। जब परिजन महिला का अंतिम संस्कार करने लगे तब मौलाना ने फतवा जारी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, देर रात महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। इसके बाद पीड़ित ने मौलाना के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है।

धानेपुर थाना अंतर्गत उज्जैनी कला सांवलपुरवा गांव निवासी नूरुद्दीन ने बताया कि वर्तमान में वह बाबागंज बाजार के पीछे रेतवागाड़ा में मकान बनाकर रहते है। सोमवार की सुबह उसकी पत्नी का इंतकाल हो गया था।  जब वह पत्नी को मिट्टी देने के लिए उसका जनाजा लेकर जा रहा था तो वहां मौजूद मौलाना मुफ्ती मारूफ ने उसे काफिर बताकर जनाजा पढ़ने व पढ़ाने से इंकार कर दिया। जब उसने दूसरे मौलाना को बुलाने की कोशिश की तो मौलाना ने कहा कि न वह नमाज पढायेगा और न दूसरे को पढ़ाने देगा।

मौलाना की इस करतूत से पीडित की पत्नी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका और जनाजा पूरे दिन रखा रहा। देर रात परिवार के लोगों ने किसी तरह महिला का अंतिम संस्कार कराया। नूरुद्दीन का आरोप है कि मौलाना मुफ्ती मारूफ ने फतवा जारी कर उसे व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है‌। नूरुद्दीन ने पूरे मामले की शिकायत‌ धानेपुर थाने पर की है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि रात में सूचना मिली थी। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: वेतन निकालने के नाम पर 40 हजार वसूलने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित

संबंधित समाचार