Kanpur: एचबीटीयू में बीफार्मा की पढ़ाई के लिए बनेगी लैब; 24 करोड़ रुपये का मांगा गया बजट, लैब में दवाओं व वैक्सीन पर हो सकेगा शोध
कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में बीफार्मा की कक्षाएं जल्दी ही विश्वविद्यालय के वेस्ट कैंपस में बनने वाली नई इमारत में संचालित होंगी। यहां ‘स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल्स एंड बायोलॉजिकल साइसेंज’ खोला जाएगा, जिसमें विवि प्रशासन अन्य कोर्स संचालित करने की भी योजना बना रहा है। अभी बीफार्मा की कक्षाएं मुख्य भवन में संचालित हो रही हैं।
एचबीटीयू को हाल ही में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से बीफार्मा कोर्स संचालित करने की मान्यता मिली है। बीफार्मा कोर्स में जेईई मेंस से प्रवेश मिलेगा। विवि प्रशासन ने भवन निमार्ण का प्रस्ताव वित्तीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने बताया कि स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल्स एंड बायोलॉजिकल साइसेंज में छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
नए भवन और सुविधाओं के लिए 24 करोड़ रुपये बजट मांगा गया है। डीन एकेडेमिक प्रो ललित कुमार ने बताया कि नए भवन में भविष्य में अन्य कोर्स भी मान्यता लेकर शुरू किए जाएंगे। स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल्स एंड बायोलॉजिकल साइसेंज में अत्याधुनिक लैब बनाई जाएगी, जिसमें दवाओं और वैक्सीन पर शोध किए जा सकेंगे।
