Bareilly: धनराज बिल्डर्स के मालिक समेत चार लोगों ने ठगे 5.20 करोड़ रुपए, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : जनकपुरी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अंकुर गुप्ता ने धनराज बिल्डर्स के मालिक राकेश शर्मा और उनके बेटे शशांक समेत चार लोगों पर 5.20 करोड़ की ठगी के आरोप में अदालत के आदेश पर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चारों पर उधार ली गई यह रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

अंकुर के मुताबिक उनके मौसेरे साले नितिन भी जनकपुरी में रहते हैं। नितिन ने उनकी जान-पहचान दोहना की मॉडर्न विलेज कॉलोनी में रहने वाले धनराज बिल्डर्स के मालिक राकेश शर्मा, उनके बेटे शशांक शर्मा, प्रेमनगर के शिवगंगा आवास निवासी नवीन खत्री और हिंद टॉकीज के पीछे रहने वाले मिलन पोरवाल से कराई थी। उन्हें बताया गया था कि ये लोग प्रसिद्ध बिल्डर्स हैं और बरेली के साथ पूरे प्रदेश में सरकारी आवास बनाते हैं। उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए पैसों की जरूरत है। राकेश, शशांक, मिलन और नवीन ने भरोसा दिलाया था कि वे उन्हें लाभांश के साथ रकम वापस करेंगे।

अंकुर का कहना है कि उन्होंने 5 दिसंबर 2013 को आरोपियों को 4.50 करोड़ रुपये दिए। इसके बाद अलग-अलग तारीख में आरोपियों ने उनसे 70 लाख और ले लिए। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी दी। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

बंद खातों के दे दिए चेक, फिर  बोले- पूरे परिवार को मार देंगे
अंकुर का आरोप है कि 4.50 करोड़ लेने के बाद आरोपियों ने उन्हें 4.90 करोड़ के बंद खातों के चेक दे दिए। इसके बाद भी उन्हें टालते रहे। चारों ने 5 दिसंबर 2017 को उन्हें बताया कि उनके प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 करोड़ रुपये अटके हैं। उसे क्लियर कराने के लिए 15 लाख रुपये की जरूरत है।

भुगतान मिलते ही वे उनका पूरा पैसा मुनाफे के साथ लौटा देंगे। उन्होंने 15 लाख रुपये और दे दिए। हाल ही में 25 अक्टूबर 2024 को उन्होंने चारों से मिलकर अपनी रकम मांगी तो वे गालीगलौज करने लगे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने थाना प्रेमनगर में तहरीर देने के साथ एसएसपी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- NIA ने बरेली के इस गांव में मारा छापा, आतंकी संगठन से कनेक्शन...2 लोगों को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार