अभिनेता गुरमीत ने कोविड-19 के मरीजों के लिए किया प्लाज्मा दान
मुंबई। कोविड-19 से हाल ही में ठीक हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी ने दूसरों की सहायता करने के लिए यहां स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार को अपना प्लाज्मा दान किया। गुरमीत और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने कोविड-19 से पीड़ित होने का खुलासा 30 सितंबर को किया था और मुंबई में अपने घर में पृथक-वास में …
मुंबई। कोविड-19 से हाल ही में ठीक हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी ने दूसरों की सहायता करने के लिए यहां स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार को अपना प्लाज्मा दान किया। गुरमीत और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने कोविड-19 से पीड़ित होने का खुलासा 30 सितंबर को किया था और मुंबई में अपने घर में पृथक-वास में रह रहे थे।
My first ever attempt at blood donation and today I am donating plasma!! For #covid_19 patients. That’s dr. Ramesh Nair hospital. (In red)
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) November 13, 2020
.
Thanku @drgautambhansa1 for making everything possible ??From healing to motivating. pic.twitter.com/eutJF6KZRU
अभिनेता ने ट्वीट किया कि उन्होंने नायर अस्पताल में अपना प्लाज्मा दान किया। उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। अस्पताल के कर्मचारियों संग तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मैंने पहली बार रक्तदान किया और आज कोविड-19 के मरीजों के वास्ते प्लाज्मा दान कर रहा हूं। यह डॉ रमेश नायर अस्पताल है। इलाज और प्रेरणा दोनों के लिए धन्यवाद।”
